इस महाविद्यालय की इस्थापना आज से ५० वारस पहले इटावा सहर की जनता को शिक्षित करने के लिए की गई थी। जिसका परिणाम आज आपके सामने हैं इस महाविद्यालय से पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी ने भी अध्ययन किया हैं
इस महाविद्यालय मैं आज १२००० से भी ज्यादा छात्र पड़ते हैं !
इटावा की जनता को इस महाविद्यालय पर गर्व हैं क्योकि छत्रपति साहू ही महाराज विश्वविध्यालय कानपुर का दूसरे नम्बर का सबसे बड़ा कोलेज हैं। इस महाविद्यालय मैं आज पीजी स्तर पर समाजशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, रसायन, राजनीती विज्ञान , हिन्दी आदि की पढाइ की व्यवस्था हैं। यूजी स्तर पर बी ऐ, बी कोम, बी एस सी की व्यवस्था पढाइ है
Friday, August 1, 2008
Subscribe to:
Posts (Atom)